बॉलीवुड के लाइट्स, कैमरा और एक्शन की दुनिया से निकल कर राजनीति में हाथ आजमाना बॉलीवुड सितारों के लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन बड़े पर्दे पर हिट होने वाले किंतने ही सितारे हैं जिन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया और फ्लॉप साबित हुए. जानते है ऐसे ही कुछ सेलेबस के राजनितिक करियर के बारे में

अमिताभ बच्चन

हमारी लिस्ट में टॉप पर हैं बॉलीवुड के ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन. कई दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय रहे महानायक ने साल 1984 में कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को समर्थन देने के लिए चुनाव लड़ा था. चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवंती नंदन बहुगुणा को दो लाख वोटों से हराने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन का राजनितिक करियर लम्बा नहीं चल सका. जुलाई 1987 में बोफोर्स स्कैंडल में नाम आने के बाद बिग बी ने राजनीति को अलविदा कह दिया था. हालांकि अमिताभ बच्चन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन लम्बे समय से राजनीति में हैं, वह वर्तमान में 2004 से चार कार्यकालों से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में संसद सदस्य है.

गोविंदा

अपनी कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स से जनता का दिल जीतने वाले गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर महराष्ट्रा में राज्यसभा चुनाव लड़ा था. गोविंदा ने बीजेपी के राम नायक को हराया था. इसके बावजूद भी वे राजनीती की दुनिया में लम्बे समय तक नहीं टिके और 2009 में राजनीति छोड़ दी. मीडिया रिपोर्ट्स में गोविंदा ने अपने राजनीति में आने के फैसले को 'बड़ी गलती' के तौर पर जाहिर किया

रजनीकांत

साउथ के दिग्गज़ अभिनेता रजनीकांत ने साल 2018 में रजनी मक्कल मंदरम नामक पोलिटिकल पार्टी का गठन किया था. इसके तीन साल बाद यानी 2021 में पार्टी डिसॉल्व हो गयी. अभिनेता ने मीडिया से कहा था कि पार्टी के सदस्य जनता की सेवा रजनीकांत फैन क्लब असोसाशन के साथ जुड़कर करेंगे. चुनावों में हिस्सा न लेने की मुख्य वजह अभिनेता की हेल्थ कंडीशंस थी.

संजय दत्त

राजीनीतिक पृष्ठ्भूमि होने के बावजूद भी बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' यानि अभिनेता संजय दत्त अपनी राजनितिक पारी में सफल नहीं हो सके. 2009 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से टिकट तो दिए, लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत चल रहे केस के कारण वे चुनाव नहीं लड़ सके. साल 2019 में उनके पोलिटीकल कमबैक की चर्चा हुई, लेकिन अभिनेता ने कही से चुनाव नहीं लड़ा.

उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार उर्मिला मातोंडकर ने 2019 में राजनितिक पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने कोंग्रेस पार्टी की टिकट पर मुंबई नार्थ सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने अभिनेत्री को 4.6 लाख के वोट मार्जिन से शिकस्त दी थी. इसके बाद 2020 में उर्मिला मातोंडकर ने शिव सेना ज्वाइन कर थी.

ये थी उन सेलेब्स की बात जिन्हें राजनीति रास नहीं आयी. सेलेब्स के सत्ता में आने को लेकर क्या सोचते हैं आप? Ezivote के साथ साझा करें अपने राजनितिक विचार.अपना जवाब आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते है|

Know more ezivote